Sat. May 18th, 2024

मुख्य आरक्षी  दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों की खोज कार्य हेतू रवाना था  तो शाम के समय गोपनीय सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव मंझोली में शुभम शर्मा जो कि शूलिनी युनिवर्सिटी से लॉ कर रहा है जो कमरा लेकर किराये पर रहता है । जिसके साथ उक्त कमरा में इसके दोस्त कर्ण सिंह, शुभम ठाकुर व माधव विजलवान मौजूद है जो उक्त कमरा में आपसी मिली भगत से  सभी चिट्टा / हैरोईन नशा की खरीद फरोख्त का धन्धा कर रहे है । जिस सूचना पर शुभम शर्मा के कमरा का दरवाजा खटखटाया तो एक युवक ने दरवाजा खोला तथा कमरा के अन्दर अन्य तीन युवक बैठे हुए पाए गए ।  दरवाजा खोलने वाले युवक ने पुछने पर अपना नाम शुभम शर्मा पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी गांव गरड़ी डा0 बलविहाल, तै0 ढड़वाल जिला हमीरपुर हि0प्र0 तथा खुद को उक्त कमरा का किरायेदार बतलाया । कमरे  में  बैठे युवकों ने अपना नाम व पता क्रमश: कर्ण सिंह पुत्र श्री शिवपाल सिंह R/O मकान न0 272/4 पलाह, डा0 चतरोखड़ी, तै0 सुन्दर नगर जिला मण्डी हि0प्र0, शुभम ठाकुर पुत्र श्री  संजीव कुमार निवासी  गांव बठरा डा0 बठरा , तै0 ढाडासिबा जिला कांगड़ा हि0प्र0 व  माधव विजलवान पुत्र श्री हर्षमणी विजलवान निवासी गांव थलन डा0 मुस्टिक सोड़ तै0 भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी , उत्तराखण्ड बतलाया । उक्त कमरा की तलाशी लेने पर  कुल 04.55 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । जिस सन्दर्भ मे पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा    21, 29 ND&PS ACT पंजीकृत  किया जाकर उपरोक्त चारों के विरूद्ध आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2) दिनांक 22-05-2022 सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना धर्मपुर  कर्मचारियों सहित गश्त करता हुआ दिन के समय रौड़ी में मौजूद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि देवराज पुत्र स्व0 श्री रोशन लाल गांव चायल डा0 रौड़ी तह0 कसौली जिला सोलन अपनी चाय की दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है उपरोक्त सूचना के आधार पर  देवराज उपरोक्त की चाय की दुकान की तलाशी लेने पर कुल  अन्दर 08 बोतलें देशी शराब कांच मार्का PARADISE संतरा प्रत्येक 750  मिली लिटर बरामद हुई । उपरोक्त शराब को  रखने बारे चाय दुकान मालिक देवराज कोई भी LICENSE/PERMIT पेश पुलिस न कर सका । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा  39(1)(A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3) दिनांक 23-05-2022 को श्री रविन्द्र कुमार पुत्र श्री  हरबंस लाल निवासी  गाँव गुना डा0 तुनहाटी तेह0 बटियात जिला चम्बा थाना चुवाडी हि0 प्र0 ने ब्यान किया कि यह  ग्रीन हिल्स कालेज में पढ़ाई करताहै। दिनांक 23-05-2022 को प्रिंसीपल ने इसको, साहिल, सोनू, सुरजित अभिलाश, अर्जुन, मुकेश को कालेज की केन्टीन में दिन में हुई बातचीत के बारे में  राजीनामा करने को बुलाया । इनको कमरा में ले गये जहां पर पहले से  B.TECH के छात्र लवजीत, साहील,  हेमन्त,  अजीत, अकशीत, सरोच, साहिल सकलानी, अभिनव, उमेश, कटोच मोहित चौहान, मुरली,आकाश, राहुल,अक्षय आदि मौजुद थे जो प्रिन्सीपल को बोल रहे थे कि हमारे को पांच मिनट दो फिर इन सभी लडकों ने कुर्सियों, तीन चार लोहे की पाईपों से मारपीट करनी शुरू कर दी । इन्होंने बचाने की आवाजें लगाई । ये मार खाते-खाते मौका से भाग गये । इनकी मारपीट से इसे, रविन्द्र, साहिल ठाकुर, सोनु कुमार, सुरजित को चोटें आई हैं । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा  147,148,149,323,भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।