Sun. Sep 22nd, 2024

 EDITOR  in chief som dutt soniमुख्य आरक्षी दिनेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सोलन कर्मचारियों सहित गशत तथा मादक पदार्थों के खोज कार्यों हेतु शमलेच में मौजूद था तो शाम के समय खुफिया सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक कार न0 HR-30K-2111  जाबली की तरफ से सोलन की ओर आ रही है, जोकि बड़ी मात्रा में भुक्की/चुरापोस्त सप्लाई करने जा रहा है । जिस सूचना पर गाड़ी को रोकने के लिए शमलेच में नाकाबन्दी की गई । कुछ देर बाद उक्त गाड़ी कुमारहट्टी Bye pass  की तरफ से शमलेच की ओर आई, जिसे रोककर गाड़ी चालक से पूछने पर अपना नाम महीपाल पुत्र श्री फकीर चन्द निवासी गांव पुलेवाल डाकघर लाहा तहसील नरायणगढ़ जिला अम्बाला हरयाणा बतलया । गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल वजन 4 किलो 200 ग्राम भुक्की/चुरापोस्त बरामद हुई । इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 15 ND & PS Act के तहत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक13.06.2022 को एक महिला ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसकी मां, नानी, मौसी और मामा के पास ग्राम चाकलू में संयुक्त संपत्ति है । दिनांक 2/6/2022 को इन्होने अपनी जमीन पर चारदीवारी बनाने की कोशिश की थी, जिस पर इन्हीं के गांव के मनोहर लाल और रमेश ने गाली-गलौच कर हंगामा किया था । इसके बाद मनोहर लाल और रमेश चंद ने इनकी भूमि की जुताई कर दी तथा जब इसके परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई तो उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने उन्हे गालियां दी । दिनांक 09/06/2022 को भी उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने इनके साथ गाली-गलौच की है व इन्हें जान से मारने की धमकीयाँ दी है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा 447, 504, 506, 34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक-13.06.2022 को भगत राम पुत्र श्री आशा राम गांव-तिमली, डा. दाडवा जिला-सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 13-06-22 को इसका बेटा स्कूल से घर पहुंचते ही बेहोश हो गया था । होश में आने के उपरान्त उसने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने पर 11वीं व 12 वीं कक्षा के दो छात्रों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 341, 323, 34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक14.06.2022 को श्री कमल कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह गांव कोठी डा0 हनुमान बड़ोग तै0 अर्की ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 13-06-22 को यह रात के समय H.R.T.C  बस न0 HP63 9865  में कशलोग  सुल्ली दाड़ला जा रहा था, तो माँगु (गलू) के पास नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री भगत राम निवासी माँगु तहसील अर्की जिला सोलन ने गाड़ी न0 HP11A 8389 को बीच सड़क में रोककर इसकी उपरोक्त बस को आगे जाने से रोक दिया। जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 341 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  2. दिनांक14.06.2022 को एक महिला निवासी गांव जोहड़जी, डाकघर भोजनगर, जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 13-06-2022 को इसकी बेटी व भतीजी इससे मिलने जोहडजी आई थी । शाम के समय जब इसकी बेटी और भतीजी आंगन में बर्तन साफ कर रही थी, तो अजय वर्मा पुत्र श्री प्राण नाथ गांव डुगी वेशगी डाकघर भोजनगर व उसकी पत्नी इसके आंगन में आए तथा उनके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे जिस कारण इसकी भतीजी व बेटी को चोटें आई हैं । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 451, 323, 506, 34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  3. दिनांक 13-06-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 169 चालान किये जाकर कुल  24,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving = 01,  Over Speed = 29,  W/O Driving License =01, W/O Helmet=28, W/O Seat belt =14 तथा अन्य में 96 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 01 चालान किये जाकर 100/- रू0 जुर्माना किया गया ।