मुख्य आरक्षी प्रकाश अन्वेशषणाधिकारी पुलिस थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित शाम के समय गश्त करता हुआ लिंक रोड़ सतोटी के पास पहुँचा तो सतोटी रोड़ पर सडक के किनारें पत्थर पर एक युवक बैठा हुआ था , जिसे इस तरह अन्धेरे व सुनसान जगह पर बैठने का कारण पूछने के लिए गाड़ी से उतर कर युवक के पास गया तो उक्त युवक पुलिस को देखकर हडबड़ाकर गया तथा उठ कर भागने की कोशिश करने लगा। उक्त व्यक्ति के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का सन्देह होने पर युवक को काबु करके उस युवक ने अपनी पेंट की जेब मे हाथ डालकर जेब से कोई वस्तु निकाल सडक में फैक दी। जब फैकी हुई वस्तु को चैक किया तो वह दो पत्ते जिन पर Nitrosun® 10 लिखा हुआ था तथा दोनों पतो मे 20 Tablets थी। दोनो पतो के ऊपर Nitrazepam IP 10mg की मिश्रण सामग्री की मात्रा लिखी हुई पाई गई जो निषेध है। युवक ने पूछने पर अपना नाम पता कमलेश कुमार पुत्र श्री नेक राम निवासी गांव जेरी चमरोल डा0 चाखंड तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 26 वर्ष बतलाया। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 21 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।