Fri. May 3rd, 2024

दिनांक 11-08-2020 मुख्य आरक्षी फयाज खान अन्वेषणाधिकारी थाना सोलन कर्मचारियों सहित गशत व आपराधिक खोज कार्य हेतू शाम के समय कांग्रेस भवन दोहरी दिवार पहुंचा तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नरेश कुमार जो शास्त्री निवास देयूंघाट में राकेश कुमार के साथ किराये के कमरा में रह रहा है जो चरस बैचने का धन्धा करता है । जिस सूचना पर मुख्य आरक्षी ग्रीन हिल्स एस्टेट में शास्त्री निवास पहुँचा जहाँ पर मकान मालिक शास्त्री निवास मिले, जिन्हे रेडिंग पार्टी में शामिल किया जाकर शास्त्री निवास की धरातल मंजिल पर राकेश कुमार के किराये के कमरा का दरवाजा खटखटाने पर अन्दर से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला जिसने पुछने पर अपना नाम नरेश कुमार S/O निक्कू राम गांव करगाणू डा0 सनौरा त0 राजगढ़ जिला सिरमौर उम्र 44 साल बतलाया । जिसके कमरा की तलाशी लेने पर कमरे के अन्दर से कुल 85.36 ग्राम भांग/चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 20 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।