Sun. May 19th, 2024

मुख्य आरक्षी  विक्रम सिंह  अन्वेषक पुलिस थाना कण्डाघाट कर्मचारियों सहित गश्त हेतू  दिन के समय चायल चौक पर मौजूद था तो गोपनीय सुत्रों  से सूचना प्राप्त हुई  कि गांव शडोग के पास Rain Shelter के साथ एक अल्टो कार न0 HP13-1248  खड़ी है जिसमें चालक सीट पर विनोद कुमार बैठा है तथा पिछली सीट पर अनिश नेगी बैठा है यदि इसी समय कार व इऩकी तलाशी ली जाये तो उपरोक्त दोनो के पास चिट्टा/हैरोईन बरामद हो सकती है । जिस सुचना पर रेंडिंग पार्टी तैयार करके मुख्य आरक्षी  विक्रम सिंह कर्मचारियों सहित  गांव शड़ोग सड़क कण्डाघाट से साधुपुल पंहुचा तो सड़क की बाँईं तरफ अल्टो कार न0 HP13-1248  खड़ी पाई गई जिसमें दो नवयुवक बैठे थे ।  चालक सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र रामकरण निवासी गांव धाली डा0 तह0 कण्डाघाट जिला सोलन व पिछली सिट पर बैठे युवक ने अपना नाम अनीश नेगी पुत्र श्री रविन्द्र सिंह गांव जानी डा0 रामनी तह0 निचार जिला किन्नौर बतलाया । उपरोक्त दोनों की तलाशी लेने पर एक सिरिंज व 0.51 ग्राम हैरोईन बरामद हुई ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 21, 29 ND&PS में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।