विधायक नीरज नैय्यर ने राज्य सरकार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के निर्माणाधीन भवन के लिए 49 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है ।
नीरज नैय्यर ने बताया कि आकांक्षी ज़िला चंबा के समग्र विकास को लेकर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने विशेष प्राथमिकताएं तय की हैं । इससे पहले भी गत माह के दौरान राज्य सरकार द्वारा ज़िला की इस महत्वपूर्ण परियोजना के भवन निर्माण के लिए 25 करोड रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई थी ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य सरकार का विशेष आभार व्यक्त करते हुए नीरज नैय्यर ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत अपर व लोअर पंजोह संपर्क सड़क मार्ग के उन्नयन कार्यों के लिए भी 450 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है ।
नाबार्ड के तहत स्वीकृत इन दोनों सड़क परियोजनाओं का जल्द उन्नयन कार्य शुरू किया जाएगा ।
खास बात यह है कि अभी हाल ही में सरकार द्वारा प्रदेश में 25 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की थी ये दोनों संपर्क सड़क मार्ग उस सूची में शामिल हैं।
नीरज नैय्यर ने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में 25 हजार रिक्त पदों को भरने के रखे गए प्रावधान के तहत प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालय ,स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी और रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।