Thu. Apr 10th, 2025

जिला में दिनाँक 10.06.2022 से 19.06.2022 तक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,  जिसके अन्तर्गत वाहनों पर अनाधिकृत रुप से  Extra लगाई गई lights को हटाया जाएगा एवं नियमानुसार ऐसे वाहनों के चालान भी किये जाएंगे । क्योंकि वाहनों पर Extra लगाई गई lights रात के समय सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को बाधा उत्पन्न करती है जिससे सड़क दुर्घटना होने की सम्भावना और बढ़ जाती है ।