शिमला, 09 मईः
यूको आरसेटी शिमला की निदेशक तानिया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं जिला शिमला के अग्रणी यूको बैंक की न्यास इकाई यूको आरसेटी छोटा शिमला द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 19 मई से 31 मई, 2022 तक तेरह दिवसीय फैशन ज्वेलरी का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न तरह के आभूषणों जैसे झुमके, बाली बनाना, नैकलेस सेट, नथ, टिक एवं ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी बनाया सिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान न केवल कौशल विकास संबंधित जानकारी दी जाएगी अपितु एक लघु उद्योग को शुरू करने के लिए किन आवश्यक बातों की जानकारी होना आवश्यक है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैंक छोटे स्तर पर उद्यम शुरू करने के लिए ऋण लेने में भी सहायता प्रदान करेगा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन भारत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणित नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षण के तहत सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0177-2629896 पर सम्पर्क कर सकता है।