यूरोकिड्स प्ले स्कूल कोटलानाला में “होली-उत्सव” का आयोजन किया गया।
बच्चों के स्वास्थ्य को नजर मे रखते स्कूल प्रबंधन द्वारा सूखे व हर्बल रंगों का ही हुए प्रयोग किया जाता है। पानी व गीले रंगों का प्रयोग न करते हुए बच्चों ने नॉन टॉक्सिक रंगों से बड़े हीं उत्साह व हर्षोल्लास के साथ होली का आनन्द उठाय । बच्चों ने एक-दूसरे को बड़े उत्साह से रंग लगाया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सीमा बहल में बच्चों को हो
ली के त्यौहार की ऐतिहासिक गाथा सुनाई व होली के त्यौहार का महत्त्व व उद्देश्य बताया , इसके साथ ही रंगी की पहचान भी करवाई गई।
अयान, अनाया, पाविका, लावान्या युवराज, लोवयम, अभयउदिता, गुरनूर, वानी, सावी, वैदधी ऐरिक, वानया, शिवेन, आदरिती, नायरा आयविक, रियांश आदि सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम मे न भाग लिया