Fri. May 3rd, 2024

यू-ट्यूब से मिलेगी अब कानून की जानकारी: पुरेन्द्र वैद्य
कोविड-19 के चलते लोगों तक कानून की जानकारी पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने यू-ट्यूब चैनल शुरू किया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने बताया कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चैहान ने प्रदेश के सभी जिलों में कानून की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए यू-ट्यूब के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में गांवों में जाकर लोगों को कानून की जानकारी देना व्यवहार्य नहीं है। इसलिए यूट्यूब को माध्यम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के माध्यम से लोगों तक मुफ्त कानूनी सहायता व जिला विधिस सेवा प्राधिकरण की अन्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाना ही प्राथमिक कर्तव्य है।
पुरेन्द्र वैद्य ने कहा कि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता एवं सलाह के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू को उनके दूरभाष नम्बर 01902-224378, सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के नम्बर 01902-222378, अध्यक्ष उप-मण्डलीय विधिक सेवा समिति कुल्लू के नम्बर 01902-222639, अध्यक्ष उप-मण्डलीय विधिक सेवा समिति लाहौल स्थित कुल्लू के नम्बर 01902-225130, अध्यक्ष उप-मण्डलीय विधिक सेवा समिति मनाली के नम्बर 01902-254054 तथा अध्यक्ष उप-मण्डलीय विधिक सेवा समिति बंजार के नम्बर 01903-221400 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा जिला न्यायालय की वेबसाईट पर भी कानूनी सहायता के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है