Thu. Nov 21st, 2024
राज्यपाल ने कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि दी
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि ‘कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना का जोश और वीरता अद्वितीय थी और पूरा देश भारतीय सेना के कारगिल नायकों के साथ खड़ा था’। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जिन्होंने हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। राज्यपाल ने कहा कि इस दिन हम उन शहीदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने सर्वाेच्च बलिदान दिया और हमें स्वतंत्र अस्तित्व और शांतिपूर्ण जीवन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक जवान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश का नाम गौरवान्वित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि देश सेवा के लिए हमारे जवानों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है। शहीद विक्रम बत्रा द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान की भरपाई नहीं की जा सकती है। राज्यपाल ने कहा कि उनका बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा तथा इस बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा।