Thu. Nov 21st, 2024

इच्छुक छात्र विभाग के रिकांगपिओ स्थित कार्यालय में 28 नवंबर तक दर्ज करवा सकते हैं नाम

राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश 13 दिसंबर 2022 को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर द्वारा 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय किन्नौर स्थित रिकांगपिओ में कॉलेज के छात्रों के लिए जीएसटी पर भाषण प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर एवं स्पीति सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग आम जनता, वकील व स्कूलों के विद्यार्थियों को वस्तु तथा सेवा कर (जीएसटी) के बारे में अवगत करवाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक होंगे।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के जो छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वह 28 नवंबर तक अपने नाम विभाग के रिकांगपिओ स्थित कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का विषय इंपैक्ट ऑफ जीएसटी ऑन इंडियन इकोनॉमी, पॉलिटी एंड सोसाइटी रखा गया है जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5000 रुपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 3000 रूपए तथा तृत्य स्थान हासिल करने वाले को 2000 रूपए की इनाम राशि और स्मृति चिन्ह दिए जाएगे। प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 222235 पर या सहायक राहुल ठाकुर 8219923150 से संपर्क कर सकते हैं।
सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर उन व्यापारियों को, जिन्होंने जीएसटी अधिनियम की सर्वाधिक अनुपालना तथा सहयोग दिया है, उन्हें 13 दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा।