Tue. Dec 3rd, 2024

राम चन्द पुत्र श्री हरी नन्द गांव कुरला डा0 देलगी तह0 कसौली जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित  किया  कि यह कमला डायल कम्पनी में काम कर रहा हैं तथा इसका बेटा 10+2 का विद्यार्थी है जो परवाणू में पढता है । दिंनाक 10-06-2022 को  रात के  समय इसके बेटे को एक लड़के ने फोन करके बुलाया । इसका बेटा  और एक अन्य लड़का  उससे बात करने के लिये आईशर कम्पनी के पास पंहुचे तो वहां पर 5/7 लडके खड़े थे जिन्होने उन पर हमला कर दिया ।  इस हमले में इसके बेटे के मुहं पर चोट आई और उसके तीन दांत टूट गये । इसके बेटे के साथ गये लड़के को माथे पर चोट आई है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग धारा 341,147,148,149,323 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2)   दिनांक 11-06- 2022 को  श्री विजय कुमार के पुत्र  निवासी परवाणु ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि  दिनांक 10-06-2022 को यह व इसके अन्य 4 दोस्त टकसाल की ओर अपने मित्र सोनू को मिलने जा रहे थे तो जब यह व इसके अन्य चार दोस्त Eicher Gate के पिछले Gate के पास से टकसाल की ओर जाते रास्ते से जा रहे थे तो उसी दौरान कुछ  लड़को ने इसका व इसके अन्य दोस्तों का रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकियां देने लगे  । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 341,323,147,148,149,506 में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3)   दिनांक 11-06-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 120 चालान किये जाकर कुल 42,500 /- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken  Driving=04, Over speeding=10, W/O Driving License= 03,  W/O Helmet=40, W/O Seat Belt=14  व  अन्य में 49  चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 05 चालान किये जाकर 500/- जुर्माना किया गया