Thu. Apr 10th, 2025

उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने आज यहां क्षेत्रीय कुष्ठ रोग अस्पताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य को स्वच्छता संकल्प की शपथ दिलाई।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कृतज्ञ जिलावासियों की और से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उपायुक्त ने पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धााजंलि अर्पित की।
के.सी. चमन ने इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला के विभिन्न उपमण्डलों और विद्यालयों में भी राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
जिला के विभिन्न प्रारम्भिक एवं उच्च विद्यालयों में इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।