Fri. Apr 26th, 2024

हिमाचल हाॅकी के उपाध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस स्वतंत्र एवं जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक हैं। डाॅ राजेश ने अपने संदेश में सभी प्रेस बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हिमाचल हाॅकी के उपाध्यक्ष ने कहा कि मीडिया के लोगों को आज के परिदृश्य में, बदलते समय के साथ आवश्यकतानुसार ढलना चाहिए, खुशी की बात ये है कि ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसे प्रकोप के दौरान मीडिया ने जिस तरह से अपनी भूमिका अदा की है,वह वास्तव में सराहनीय है। डाॅ राजेश ने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों को मीडिया ही और मीडिया भी के अंतर को समझना होगा, चूंकि आज हम डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके हैं,ऐसे में सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहद तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौर में हमें पारंपरिक मीडिया संसाधनों के साथ-साथ आधुनिक मीडिया यानी सोशल मीडिया के बीच एक संतुलन बनाकर चलना है। डाॅ राजेश ने कहा कि जैसा कि देखने को मिल भी रहा है कि इस दिशा में मीडिया हाउस ने कदम बढाए हैं। उन्होंने इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि,हमें इस बात को ध्यान में रखना है कि स्पीड के साथ-साथ किसी को बेवजह परेशानी से ना गुजरना पडे। डाॅ राजेश ने एक बार फिर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया जगत से जुडे लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।