Fri. Apr 11th, 2025

धारा 341,323,504,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सकुतंला पत्नी श्री पवन कुमार निवासी गांव धार डाकघर दसेहड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना किया गया कि दिंनाक 03.08.2022 को पवन कुमार निवासी गांव धार डाकघर दसेहड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।