Sat. Nov 23rd, 2024

राहत चौहान, निवासी झराशली, जिला शिमला हि0 प्र0 ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08-09-2022 को इसकी गाड़ी न0 HP 10 B 7930 जिसे विजय सिंह, निवासी  शास्त्री-नगर, उत्तराखण्ड  चला रहा था को बड़ोग के समीप विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी नं0 PB 10 FV 1109 ने टक्कर मार दी तथा मौका से भाग गया, जिससे इसे चोटें आई है तथा गाड़ी को भी नुकसान हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 279, 337 भारतीय दण्ड संहिता व 187 मोटर वाहन अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक 09-09-2022 को श्री रूप सिंह, निवासी गाँव गन्धोल, जिला सोलन ने पुलिस थाना कसौली में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 09-09-2022 को सुरेन्द्र कुमार, निवासी गांव गन्धोल, जिला सोलन ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलोच, जान से मारने की धमकियां दी व मारपीट की, जिस कारण इसे चोटें आई है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक 07-09-2022 को विनोद कुमार, हाल निवासी गांव धर्जा, जिला सोलन ने पुलिस थाना सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07-09-2022 नेक राम, निवासी गांव धर्जा, जिला सोलन व उसके परिवार के सदस्यों ने इसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है, जिस कारण इसे चोटें आई है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 325, 323, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

  1. दिनांक 09-09-2022 को जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल 234 चालान किये जाकर कुल 13,000/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Drunken Driving= 2, Rash/ negligent/dangerous driving=11, Over speeding =13,Without driving license =19, Using mobile while driving=07, Without helmet= 52, Without seat belt =30,  तथा अन्य में 100 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धूम्रपान अधिनियम के तहत कुल 05 चालान किए गए तथा 600 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।