Fri. Apr 19th, 2024
जिला लाहौल स्पीति में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शीतकालीन पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को बल प्रदान किया जा रहा है |
उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में प्रथम बार कयाकिंग अभियान को लेकर अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान मनाली और जिला लाहौल स्पीति के संयुक्त तत्वाधान में चंद्रभागा नदी में 75 किलोमीटर कयाकिंग अभियान आयोजित किया जा रहा है |
 यह अभियान कोकसर पुल से पीछे चंद्रभागा नदी में डोरनी मोड से तान्दी संगम होते हुए उदयपुर तक चलाया जाएगा |
 अनुदेशक अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली गिमनर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष के उपलक्ष्य में इस अभियान का आयोजन कर शीतकालीन खेलों को उजागर करने के उद्देश्य से अभियान के लीडर अविनाश नेगी निदेशक अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की अगुवाई में रिवर राफ्टिंग सेंटर वह रेस्क्यू टीम द्वारा इस अभियान में भाग लिया जा रहा है
उपायुक्त लाहौल सुमित खिमटा कोकसर पुल से 28 नवंबर को कयाकिंग अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे | तीन दिवसीय कयाकिंग 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी |
 गौरतलब है कि इससे पूर्व व्यास नदी में भी मनाली से पोंग बांध तक 2019 में अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था |