Wed. Apr 9th, 2025 4:31:07 PM

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 23 अगस्त को मंडी के प्रवास पर रहेंगे । 23 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे वह मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के कून का तर में सांडापतन-भरोल-भरगांव-कोटली सड़क पर ब्यास नदी के ऊपर निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह दोपहर बाद 2.30 बजे नलवाड़
मेला साईगलू के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।