Tue. Jan 28th, 2025
वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
मुख्य सचिव वीडियो काॅन्फ्रेन्सिग के माध्यम से 10 जून को करेंगे समीक्षा
जिला दण्डाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष केसी चमन ने जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारियों को आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मानसून के दृष्टिगत अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में विभिन्न आवश्यक कार्य किए जाएं ताकि वर्षा के कारण संभावित बाढ़ से बचा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला के सभी क्षेत्रों में यदि नालियां अवरूद्ध हैं तो उन्हें तुरंत खोला जाए। उन्होंने जिला के विभिन्न नालों एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतों सहित विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की सफाई के निर्देश भी दिए हैं।
केसी चमन ने निर्देश दिए हैं कि इस सम्बन्ध में विस्तृत तैयारी रिपोर्ट प्रेषित की जाए ताकि जिला स्तर पर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर उचित निर्देश जारी किए जा सकें।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मानसून तैयारी के सम्बन्ध में 10 जून, 2020 को दिन में 12.00 बजे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
.0.