Sat. Apr 20th, 2024

विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आज जन-जातीय जिला किन्नौर के पूर्व सैनिक वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा आईटीडीपी सभागार में इसके लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सैन्यकाल के दौरान हुए अपने अनुभवों को सांझा किया।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त जिला के पूर्व सैनिकों ने उपमण्डलाधिकारी डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उपमण्डलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को आशवासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा तथा कैन्टीन से संबंधित मामले को प्रदेश सरकार व सेना के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिकों व अन्य का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त मुनीष कुमार, पीओ आईटीडीपी विद्याधर नेगी सहित जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।