Tue. Dec 3rd, 2024

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-दो, मंडी सुनील शर्मा ने सूचित किया है कि उच्चतम आवेग की नई लाइनों के कार्य के कारण 28 मई, 2022 को गुटकर, रानीबाई, औटा, बैहना, मनायाणा, कैहनवाल तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि बारिश होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा ।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।