Sat. May 4th, 2024
13 अप्रैल 2022 को विधायक निधि से स्वीकृत राशि से फारेस्ट रोड पर लगी टाइल्स का उद्धघाटन माननीय विधायक कर्नल डॉ धनीराम शांडिल जी ने पार्षद ईशा पराशर सूद की उपस्थिति में किया , उसके बाद एक आम सभा मे पार्षद ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड विधायक व आम जनता के बीच रखा , ज्ञात रहे ये वही रोड है , जिस पे एक वर्ष पूर्व पैदल चलना भी मुश्किल था । वर्षो से स्थानीय लोग इस रोड के उद्धार के लिए प्रयासरत्त थे परंतु कोई सकारात्मक कार्य इस रोड पर नही हो रहा था परंतु एक वर्ष से माननीय विधायक व वार्ड न. 10 की नवनिर्वाचित पार्षद ईशा पराशर के प्रयासों से आज इस रोड पर टाइल्स लग चुकी है । स्थानीय लोगो का कहना है कि इस रोड की हालत इतनी खराब थी की यहां ऑटो वाले भी आने को मना कर देते थे , सड़क पर बड़े बड़े गढो के कारण बरसातो में इस रोड पे पैदल चलना या वाहन चलाना ओर भी मुश्किल हो जाता था । ईशा पराशर ने बताया कि चुनाव के समय जब वे इस क्षेत्र में वोट मांगने आयी तो सभी लोगो की यही मांग थी कि चुनाव जीतने के बाद इस रोड का कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए, समस्या की गम्भीरता व लोगो की जरूरत को देखते हुए पार्षद बनते ही इस रोड की ओर विशेष ध्यान दिया गया जिसकी वजह से आज यहां पूरे रोड पर टाइल्स लगा दी गयी है ।वार्ड के लोगो , साथ लगते फारेस्ट आफिस व आसपास के गांव के हज़ारों लोग इस से सीधे तौर पर लाभांवित हुए । स्वयम विधायक महोदय समय समय पर यहां आते रहे और विकास कार्यो को जांचते रहे व जरूरत पडने पर विधायक निधि से समय समय पर धन राशि भी उपलब्ध करवाते रहे नतीजन आज ये सड़क टाइल्स लगने से सुन्दर व गडा मुक्त बन गयी है । वार्ड 10 के लोगो ने इस कार्य के शांडिल जी का आभार जताया । शहर के आखरी कोने में स्थित वार्ड नं 10 की सड़कों की हालत कुछ ज्यादा ठीक नही थी , परन्तु ईशा पराशर ने पार्षद बनते ही सभी सड़को को ठीक करने का कार्य चला रखा है , ईशा का कहना है कि जितनी भी धन राशि विकास के लिए उन्हें निगम की तरफ से मिल रही है , वे सारा धन वे सबसे पहले वार्ड की सड़कों को सुधारने में लगा रही है , फारेस्ट रोड की तरह ही लाखो रुपये के टाइल्स लगाने के टेंडर टैंको (सेरी) को जाने वाली सड़क के भी लगे हुए है, उस सड़क काम भी निरन्तर चल रहा है और इसी महीने उस सड़क पर भी पूरी तरह टाइल्स लग जायेगी । इसी तरह JBT रोड की हालत भी सुधारने की ओर पार्षद प्रयासरत है वहां के भी लगभग 15 लाख रुपये के टेंडर लगे हुए है व कार्य चले हुए है।
आज फारेस्ट रोड के उद्धघाटन से जहाँ एक ओर स्थानीय लोगो मे खुशी है वही चुनावी वादा पूरा होने से पार्षद भी खुश नजर आयी , स्थानीय पार्षद ने विधायक महोदय का विशेष धन्यवाद किया , ओर भविष्य में भी वार्ड के विकास के लिए सहयोग की अपील की । इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद , सोलन अध्यक्ष संजीव ठाकुर , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी,  सरदार सिंह ठाकुर , पार्षद संगीता ठाकुर , पार्षद अभय शर्मा , पार्षद संतोष ठाकुर , पार्षद उषा शर्मा , विजय ठाकुर , जितेंद्र पिज़ार , परमिंदर धीमान , आदित्य त्रिपाठी श्रीमती रेणु त्रिपाठी, राजीव ठाकुर पूर्व पार्षद  सचिन ग्रोवर , चांदना जी , सावित्री संख्यां श्रीमती कमला पिज़ार , श्रीमती ब्रज गोयल, श्रीमती शशि प्रभा, अंकुर ठाकुर यूथ अध्यक्ष, पुनीत नारंग व वार्ड के अन्य लोगो ने भाग लिया ।