Thu. Nov 21st, 2024

वैक्सीन की दोनों डोज की उपलब्धि पर समारोह बिलासपुर में सीधा प्रसारण देखने के लिये जिला में तीन एल.ई.डी. स्थापित

वैक्सीन की दोनों डोज की उपलब्धि पर समारोह बिलासपुर में
सीधा प्रसारण देखने के लिये जिला में तीन एल.ई.डी. स्थापित
कुल्लू 04 दिसम्बर। प्रदेश की सौ फीसदी पात्र आबादी को कोविड-19 कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का लक्ष्य हासिल करने की उपलब्धि को बिलासपुर स्थित एम्स में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। समारोह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर संबोधित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला में समारोह का लाइव प्रसारण देखने के लिये तीन एल.ई.डी. स्क्रीनें स्थापित की गई हैं, इनमें एक अटल सदन कुल्लू, वाईल्ड-लाइफ सभागार मनाली तथा खण्ड विकास कार्यालय आनी में स्थापित की गई हैं। लोग इन स्क्रीनों के माध्यम से समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
इसके अलावा, समारोह का सीधा प्रसारण डी.डी. हिमाचल के अलावा जनता टी.वी. द्वारा डीटीएच टाटा स्काई चैनल 1925, एयरटेल में 363 तथा फास्ट-वे के चेनल 207 के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
.0.