Sun. May 19th, 2024
शिमला, 10 जुलाई
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज स्ट्रॉबेरी हिल्स में विधायक निधि से निर्मित ओपन जिम, ग्राउंड टाइल्स एवं सामुदायिक भवन की मुरम्मत का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों पर लगभग 12 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
उन्हांेने कहा कि शिमला शहर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव उचित कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यहां के लोगों के जीवन में सुगमता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबको हर क्षेत्र में मिल जुल कर रहने की आवश्यकता है ताकि एक पारिवारिक रिश्ता बना रहे और जरूरत के समय एक-दूसरे के लिए सहायक सिद्ध हो।
उन्होंने कहा कि शिमला शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सड़कों को चैड़ा किया जा रहा है, पैदल पथ, ओवर हैड ब्रिज, लिफ्ट, फ्लाई ओवर, एक्सलेटर, पार्किंग, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जा रहा है ताकि यहां की जनता के साथ-साथ पर्यटकों को भी हर सुविधा प्रदान हो सके।
इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, आरडबल्यूए फेस 3 प्रधान टीसी गोस्वामी, आरडबल्यूए फेस 1 प्रधान धनी, निवर्तमान पार्षद विदूषी शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजीव चौहान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।