शिमला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे
चम्बाघाट के धर्मपुर सोलन : रोमांचक सफर के लिये अब नहीं करना होगा इंतजार
विकास की दास्तां लिखने के लिए सड़के पहली सीढ़ी मानी जाती है और यंहा तो फोरलैन की बात हो रही है|
सोलन-शिमला सर्द्क मार्ग के बीच चंबाघाट से कैथलीघाट तक हो रहे फोरलैन का निर्माण कार्य निधारीत
अवधि मे पूरा होने जा रहा है|गौरतलब है की सोलन शहर से होकर ही कई पर्यटक सोलन व अन्य पर्यटक
मे जाते है|प्राप्त जानकारी के अनुसार फोरलेन पर सफ़र का आनंद लेने के लिये देश भर के पर्यटकों का अभी
भी 2022 के अंत तक का इंतजार करना पड़ेगा,यानी कुल मिलाकर 595 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट देरी से पूरा होना निश्चित है |
आपको बता दें कि चंबाघाट –कैथलीघाट फोरलेन का यह कार्य नवंबर 2018 मे शुरू हुआ था|
22.91 किलोमीटर के इस मार्ग मे 170 छोटे व बड़े पुल बनने है | इसके अलावा कंडाघाट मे एक सुरंग भी
बनाई जा रही है |लेकिनजिस गति के साथ निजी कंपनी ने काम शुरू किया था उस से लगरहा था कि निधारित
अवधि मेयह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा | कंपनी का काम पूरे जोरों शोरों के साथ आगे बढ़ने लगा |इसी बीच कई जगह
लोगो ने अवैध कब्जे कर रखे थे जिन्हे हटाने मे परशासन को कई माह का समय लगा|प्रोजेक्ट की देरी मे यह
एक कारण रहा है |बताया जा रहा है कि कंडाघाट व मानसर के समीप अभी भी पैडों के काटान के लिय बन विभाग
से ए न0ओ0 सी0 मिली है,जिस कि वजह से पेड़ कटान शुरू हो गया है | आप अपने परिवार सहित चंडीगढ़ से
शिमला की दूरी महज़ कुछ ही घंटो मे तय कर सकते है व अपने परिवार के साथ सही समय बिता सकते है |