Fri. Apr 4th, 2025
REPOTER TARUN VERMA  आज शिमला पुलिस के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है ।आजकल रोजाना ही हम देख रहे हैं कि नशा हिमाचल में किस तरह अपनी जगह बनाते जा रहा है और हम लोग या प्रशासन इसमें कुछ नहीं कर पा रहा है । इसी तरह का मामला आज शिमला में पेश हुआ है जिसमें एक व्यक्ति से 17 पॉइंट 75 ग्राम चीटा बरामद हुआ है । व्यक्ति शिमला का ही रहने वाला बताया जा रहा है । पुलिस ने न्यू शिमला पुलिस स्टेशन मेंयह केस एनडीपीएस के तहत दर्ज हुआ । पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।यह नशा  हिमाचल के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बनता जा रहा है आए दिन कोई ना कोई युवा व्यक्ति इस नशे में फंसते जा रहे  है और अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ।