Sat. Sep 21st, 2024

शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी भानु गुप्ता की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन सभागार में चुनाव निगरानी व्यय तंत्र में नियुक्त विभिन्न दस्तों में प्रतिनियुक्ति नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा की 63- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जिसमें 2 वीडियो सर्विलांस टीम, 3 फ्लाइंग दस्ते, 3 स्टेटिक सर्विलांस टीम, एक वीडियो देख रेख टीम, एक लेखा जोखा टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा की यह दस्ते चुनाव लडने वाले उम्मीदवार एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले खर्च का लेखा जोखा रखेंगे। इसके साथ साथ अनाधिकृत प्रचार सामग्री, पैसे, शराब आदि के बांटने पर अंकुश लगाएंगे ताकि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश अनुसार मतदान प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा की यह विभिन्न टीमें चुनाव घोषणा से मतदान की तारीख तक कार्य करेंगी।
निर्वाचन कानूनगो संजीव शर्मा ने टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।