शिमला, 20 मई
छात्र अपने व्यक्तित्व का नवाचार और मौलिक ज्ञान हासिल कर आगे बढ़ें तथा राष्ट्रहित व समाजहित में उस ज्ञान का प्रयोग करें। यह बात आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्यता डाॅ. रचना गुप्ता ने एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा-22 कार्यक्रम तथा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के मीडिया स्टूडियो में नए कैंपस रेडियो का उद्घाटन करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है। भले ही सूचना तकनीकी के विकास से आज विश्व डिजिटल हो गया है परन्तु सूचनाएं और मीडिया कंटेंट रिसर्च पर आधारित हो ताकि जनता को स्वस्थ मनोरंजन के साथ विश्वसनीय खबरें व सूचनाएं प्रदान हो सके।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जो समय के साथ नहीं चलता वह पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि रेडियो आज भी अपनी सच्चाई के लिए जाने वाला संचार माध्यम है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी एचपीपीएससी ऐप डाउनलोड करें और अपने कैरियर से संबंधित अधिसूचनाओं की जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि एचपीपीएससी ने अपने वेबसाईट पर ई-लाइब्रेरी स्थापित की है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवा को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि लोेक सेवा आयोग में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा लड़कियों के लिए फीस निःशुल्क की गई है।
उन्होंने युवा को स्वरोजगार सृजन करने तथा प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ-साथ समय के सही प्रबंधन और सही अध्ययन सामग्री व साक्षात्कार की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से आह्वान किया कि बेटियों को उच्च शिक्षा दें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और समाज के हर क्षेत्र में नई बुलंदियों को हासिल कर सके।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बाद अभिभावक अपनी बेटियों से ऐसे कोर्स करवाएं, जिससे वे अपने स्तर पर स्वयं के व्यवसाय को आरम्भ कर आत्मनिर्भर बन सके।
उन्हांेने कहा कि युवा ई-तकनीकी से जुड़कर अपने कैरियर में उन्नति हासिल कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।
इस दौरान उन्होंने एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार की पढ़ाई कर रहे छात्रों तथा अन्य विभागों के छात्रों द्वारा बनाई गई लघु फिल्मों, फोटोग्राफी प्रदर्शन और कोलाज़ सृजन का अवलोकन भी किया तथा उन्होंने छात्रों द्वारा फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी में दिखाई सृजनात्मक व प्रतिभा के लिए उनके सराहनीय कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर डाॅ. रचना गुप्ता को विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने गाॅर्ड ऑफ आॅनर भी दिया।
इस दौरान प्रो. डाॅ. रमेश चौहान, वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. आर.के. चौधरी तथा कुल सचिव बलराम झा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा मुख्यातिथि द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी तथा शाॅर्ट फिल्म पर आधारित प्रतियोगिता में अमनदीप चैहान, कल्पना वर्मा और अक्षिता शर्मा विशेष जज रहे।
कार्यक्रम में एपीजी विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी और डाॅ. आर.एल. शर्मा व डाॅ. दीपक गुप्ता भी उपस्थित थे।
.0.