Fri. Nov 22nd, 2024

शिमला, 21 फरवरी
बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टुटू कार्यालय द्वारा आज खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सतलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखड़ में किया गया। यह जानकारी परियोजना अधिकारी रूपा संधु ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि शिविर के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, घरेलु हिंसा व वो दिन योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में किशोरियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की डाॅ. सविता द्वारा किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया व कुपोषण के बारे में भी जानकारी व जागरूकता प्रदान की गई तथा इस संबंध में व पोक्सो एक्ट के बारे में लघु फिल्म दिखाकर ज्ञानवर्धन किया गया।
परियोजना अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरियों के कल्याण के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को अपनाकर महिलाएं लाभ अर्जित कर सकती हैं।
.0.