शिमला 23 सितम्बर:- हिम सिने सोसाईटी एक सोच शिमला इकाई द्वारा भारतीय चित्र साधना के संयुक्त तत्वाधान में 25 व 26 सितम्बर 2022 को ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला के बहुउपयोगी प्रेक्षागृह में दो दिवसीय चित्र महोत्सव (फिल्म फेस्टिवल) का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी विकास, आवास, ग्राम एवं नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे, जबकि प्रख्यात फिल्म पटकथा लेखक, उपन्यासकार एवं स्तम्भकार अद्वैता काला तथा हिन्दी सिनेमा व धारावाहिकों के अभिनेता अरूण अरोड़ा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । यह जानकारी आज सोसाईटी के सचिव संजय सूद ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कार्यशाला एवं फिल्मोत्सव में अद्वेैता काला, अरूण अरोड़ा तथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विवेक मोहन, नवोदित फिल्मकारों के साथ-साथ मीडिया के विद्यार्थियों को फिल्म के विविध आयामों पर व्याख्यान देंगे व संवाद कायम करेंगे।
फिल्मोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत 26 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा । फिल्मोत्सव का उद्देश्य समसामयिक विषयों पर आधारित फिल्मों को नवोदित फिल्मकारों के समक्ष प्रस्तुत करना व फिल्म के प्रति विमर्श पैदा करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व के साथ संवाद के लिए मंच प्रदान करना है ।
हिम सिने सोसाईटी द्वारा विगत वर्षो में इस संदर्भ में कार्य कर अनेक कार्यशालाओं व फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा चुका है ।