शिमला, 31 अगस्त:
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के दायरे में लाए गए अन्तोदय व प्राथमिक गृहस्थियों जैसे निर्धन परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा ‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’ योजना आरम्भ की गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत चयनित पात्र लाभार्थी परिवार देश के किसी भी भाग में स्थित उचित मूल्य की दुकान से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अपना देय राशन, राशनकार्ड व आधार नम्बर दिखाकर उचित मूल्य की दुकान से ई पाॅस ( ePos ) मशीन पर अंगूठा लगाकर अथवा आधार ओटीपी के आधार पर ले सकते है।
उन्होंने जिला शिमला में अन्य राज्यों से रोजगार, मजदूरी व अन्य कारणों से आए एन.एफ.एस.ए., 2013 के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वह अपना पूरा राशन अथवा वांछित मात्रा जिला शिमला की किसी भी उचित मूल्य की दुकान से, जो उनके लिए सुविधाजनक हो, से अपना राशन लेने की सुविधा का लाभ उठाएं। शेष मात्रा उनके परिवार द्वारा अपने मूल स्थान पर ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी विभागीय टोल फ्री नम्बर 1967, जिला नियन्त्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला 0177-2657022, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, शिमला 0177-2657022, श्रीमती रंजना सूद, निरीक्षक, शिमला ग्रामीण 94289-62971, श्रीमती अनिता ठाकुर, निरीक्षक, ठियोग 89882-00671, श्रीमती लिलि ठाकुर, निरीक्षक, रोहडू 94184-00825, गरीश नेस्टा, निरीक्षक, नारकण्डा 94590-91306, धनवीर ठाकुर, निरीक्षक, रामपुर 94186-94276, सुनील घुनटा, निरीक्षक, बसन्तपुर (सुन्नी) 80915-00048, सुनिल मेहता, निरीक्षक, शिमला शहरी 91290-00032, रजत देष्ठा, निरीक्षक, चिड़गांव 88946-46068, आतिश ठाकुर, निरीक्षक, चैपाल 98173-54062, दीपक दत्तयाल, निरीक्षक, ननखड़ी 70184-69482 तथा दिनेश शर्मा, निरीक्षक, जुब्बल-कोटखाई 70181-40492 दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर ली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारक एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के अंतर्गत ‘मेरा राशन’ ऐप भी डाउनलोड कर सकते है, जिस पर उन्हें समीपस्थ स्थित उचित मूल्य की दुकान की जानकारी व अन्य सभी संबंधित जानकारियां उपलब्ध होगी।
.0.