Sat. May 4th, 2024

शिमला, 29 अगस्त:
वन महोत्सव का उद्देश्य तब तक पूर्ण नहीं होगा जब तक हम इसके अंतर्गत लगाए गए पौधों का संरक्षण सुनिश्चित नहीं करेंगे। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज मेहली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में 18 लाख रुपए से अधिक राशि से बनने वाले स्कूल कमरों का शिलान्यास व पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जलवायु संरक्षण के लिए भी पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है।
जिला में 8 उत्कृष्ट विद्यालयों का निर्माण किया जा चुका है जबकि अन्य 8 उत्कृष्ट विद्यालय जिला की प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में निर्मित किए जाएंगे। स्वर्ण उत्कृष्ट ज्ञानोदय विद्यालय का निर्माण भी जिला में किया जाएगा तथा प्राथमिक स्तर के 16 ज्ञानोदय विद्यालय जिला में निर्मित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों के नए पद भरने की प्रक्रिया जारी है साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक गंभीरता से विचार कर उसे जल्द पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने महिला मण्डल भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
पंचायत प्रधान सुरेन्द्र गर्ग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विभिन्न मांगों से अवगत करवाते हुए उसे पूर्ण करने का आग्रह किया।
स्वागत संबोधन के तहत बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अमिता भारद्वाज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और मांगों को पूर्ण करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, पूर्व उप-महापौर एवं पार्षद राकेश शर्मा, पार्षद राजेन्द्र चौहान, आशा शर्मा, मण्डलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक गुरूदत शर्मा, युवा कार्यकर्ता गोपाल वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता रचना शर्मा, महिला मोर्चा की वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रतिभा बाली, सोशल मीडिया प्रभारी कल्पी शर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण बीआर शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, अधिशाषी अभियंता सुधीर गुप्ता, उप-निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भाग सिंह चौहान तथा साथ लगती पंचायतों के प्रधान व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
.0.