Tue. May 7th, 2024

 श्रीमती अनीता गुप्ता पत्नी श्री अशोक गुप्ता गांव कथेड़ सोलन वार्ड न0 3 नजदीक न्यू बस स्टैंड सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया  कि इसकी बाई पास सोलन कथेड़ फोर लाईन पर अपनी बिल्डिंग है यह बिल्डिंग इसके भतीजों अमित और निकिल गुप्ता के नाम पर है इस बिल्डिंग को इन्होंने कुछ साल पहले सुनीता ठाकुर को किराये पर दिया था जिसमें सुनीता  Sheds College चलाती थी अब सुनीता ठाकुर द्वारा बिल्डिंग खाली कर दी है तथा बिल्डिंग के आगे के हिस्से में यह अपने बेटे सौरभ के साथ रहती है । अमित तथा निकिल दिल्ली रहते हैं । दिनांक 16-01-2022 को  शाम के समय सुनीता, भुपेन्द्र ठाकुर हमारी बिल्डिंग के गेट के पास आये तथा इनकी जगह पर गेट के सामने उन्होंने जबरदस्ती Flex बोर्ड लगा दिया । इस बोर्ड को लगाने के बाद इनका आने जाने का रास्ता बिल्कुल बन्द हो गया । सुनील तथा भुपेन्द्र बोर्ड लगाकर मौके से चले गये है जिन्होंने जानबूझकर इनका रास्ता रोकने के लिये इनकी जमीन पर गेट के सामने बोर्ड लगाया है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 341,447,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।