Sat. Nov 23rd, 2024

 श्रीमती कुसुमलता पत्नी श्री राकेश कुमार गांव नलोट डाकघर बरतो तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने पुलिस चौकी डैहर मे शिकायत दर्ज करवाई कि भुवनेश कुमार उर्फ रिशु पुत्र श्री श्रवण कुमार गांव बहल डा0 वायला तह0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया तथा जाना से मारने की धमकियां दी । आरोपी के बिरूद्ध पुलिस थाना सुन्दरनगर मे भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 504, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

  1. दिनांक 09.02.2023 को श्रीमति नीना देवी पत्नि श्री खजाना राम निवासी गांव वनादर डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी ने पुलिस चौकी लडभडोल मे शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08.02.2023 स्वरुप चन्द ने इसके घर मे घुसकर इसके व इसके पति के साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकियां दी । आरोपी के बिरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला

  1. दिनांक 09.02.2023 को श्री कुलदीप चन्द पुत्र श्री बालक राम निवासी गाव मजार डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी BO फोरेस्ट गार्ड  निहरी ने पुलिस चौकी निहरी मे शिकायत करी कि दिनांक 09.02.2023 को जब बह अपने स्टाफ के साथ कनौन जंगल मे गस्त पर था तो उसी समय एक जीप नम्बर एच.पी. 24 ए 3657 कनौन गांव की तरफ से आई जिसकी चैंकिग के दौरान जीप से देवदार के 28 स्लीपर जिनकी कीमत 167333/- रुपये है बरामद किये । आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड अधिनियम की धारा 379, 34 तथा वन संरक्षण अधिनियम की धारा 41, 42 के अधीन पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी मे अभियोग पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अपराध मे प्रयुक्त जीप उपरोक्त को भी कब्जा मे ले लिया गया है । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।

हि.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत मामला

  1. दिनांक  09.02.2023 को ए.एस.आई. राय सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल ने गुलाब सिंह पुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गांव व डाकघर ऊटपूर तहसील लडभडोल की किरयाना की दुकान से चैकिंग के दौरान 04 बोतल देशी शराब मार्का तथा 06 बोतल अंग्रेजी मार्का मैकडॉवल की बरामद की । आरोपी के बिरुद्ध हि.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) ए के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ND&PS एक्ट का मामला

  1. दिनांक 09.02.2023 को पुलिस थाना हटली के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी देवराज ने पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान मनोज कुमार पुत्र स्व0 श्री करतार सिह गाँव व डा0 नगरोटा गाजियां तह0 भोंरज जिला हमीरपुर (हि0प्र0) से चिट्टा/हेरोईन बरामद किया । आरोपी के बिरुध्द पुलिस थाना हटली मे ND&PS एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।