Mon. May 6th, 2024

संजय ठाकुर निवासी  गाँव कैंथड़ी तहसील व जिला सोलन ने ब्यान किया कि दिनांक 26-2-23 को यह अपने टिप्पर न0 HP62-2225 को चलाता हुआ सोलन की तरफ जा रहा था तो शाम के समय जब यह  साक्षी फिलिंग स्टेशन कुमारहट्टी ByPass पहुंचा तो इसके पिछे एक ट्रक न0 UP16GT-7712 मोड़ पर ओवरटेक कर रहा था तो सोलन की तरफ से एक बाईक न0 HR04J-4631 सोलन से कुमारहट्टी की तरफ जा रहा था को ट्रक न0 उपरोक्त ने उपरोक्त बाईक न0 HR04J-4631 को टक्कर मार दी जिस पर बाईक चला रहा व्यक्ति वहीं सड़क पर गिर गया तथा जिसे दाहिनी टांग में चोट लगी है।  इस सदंर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड संहिता  में पजींकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 3.दिनांक 26-02-2023 को श्री विरेन्द्र धीमान निवासी गांव शिव नगर तह0 कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने ब्यान किया कि यह कम्पनियों से Scrap खरीदने का कार्य करता हैं तथा Sector -4 परवाणू में इसका Scrap का गोदाम है । दिनांक 26/02/2023 को यह व इसका दोस्त तरूण ठाकुर अपनी गाड़ी में अपने गोदाम Sector-4 परवाणू के लिये जा रहे थे तो दिन के समय यह Eicher Gate परवाणू के पास पंहुचे तो उसी समय इनके पीछे एक Car न0-HP12P-3964 SWIFT आई,जिसमें नीरज नाम का लडका परवाणू में ही Scrap का काम करता है,अपने अन्य दोस्तों के साथ आया और कहने लगा कि Company में सारा Scrap का काम इसे दे दिया है । अब तुम कम्पनियों में न जाना जिस पर इसने कहा कि यह तो 5-6 साल से यही काम कर रहे है । इसी बात को लेकर नीरज व इसके साथ मौजूद इसके साथियों ने मिलकर इनका रास्ता रोककर मार-पीट करके चोटें पंहुचाई है । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग धारा 341,323,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।