Tue. Apr 8th, 2025 12:19:20 PM

मंडी, 23 जनवरी – सदर उपमंडल में ग्राम पंचायतों के गठन के पहले चरण में शनिवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व उपप्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम निवेदिता नेगी ने विपाशा सदन में आयोजित एक सादे किंतु गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सदर की सभी 54 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एसडीएम निवेदिता नेगी ने शपथ दिलाने के बाद सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने अनुरोध किया कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि गांवों के विकास की दिशा तय करें और इसे गति देने के लिए पूरे समर्पण से काम करें।
वहीं, धर्मपुर में एसडीएम सुनील वर्मा ने नवनिर्वाचित उपप्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीण विकास को नए आयाम देने को समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया।
बता दें, धर्मपुर ब्लॉक में प्रधान पद के लिए निर्वाचन नहीं हुआ है।