शिमला, 14 सितम्बर
सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, व उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विकास योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा लोक दलों के माध्यम से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिसमें वर्तमान सरकार की विकास योजनाओं व उपलब्धियों के अतिरिक्त कोविड-19 के निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने व नशे से होने वाले नुकसान व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
इस विशेष प्रचार अभियान के तहत आज भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों ने विकासखंड चैपाल की ग्राम पंचायत खूदनेवल व मानू भाविया, स्वर साधना कला रंगमंच के कलाकारों ने विकासखंड नारकंडा की ग्राम पंचायत शिवान व बड़ागांव, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा विकासखंड रोहडू की ग्राम पंचायत कराला व पूजारली, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकार द्वारा विकासखंड रामपुर की ग्राम पंचायत जूरी व बोडा, जयदेव कुर्गन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल के कलाकारों द्वारा विकासखंड चोहारा की ग्राम पंचायत थगनु व दीवडी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत संगीत व लोक नृत्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश खुम्ब विकास योजना के अंतर्गत खुम्ब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खुम्ब उत्पादन इकाई लगाने तथा खुम्ब उगाने के लिए खाद इकाई स्थापित करने पर उपदान दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बागवानी विकास योजना के अंतर्गत बागवानी में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए बागवानों को पावर टिल्लर व स्प्रेयर उपदानयुक्त दरों पर आवंटित किए जा रहे हैं।
उन्हांेने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत किसानों/बागवानों को बागवानी विकास के लिए उपकरण, जल भण्डारण टैंक, फलों की संरक्षित खेती आदि के लिए उपदान की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिल रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित थे।