Sun. May 5th, 2024

शिमला, 10 फरवरी
सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों तथा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा फाॅक मीडिया दलों के माध्यम से बड़े स्तर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम आरम्भ कर दिए है, जिसमें वर्तमान सरकार की विकास योजनाओं व उपलब्धियों के अतिरिक्त कोविड-19 के निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करने बारे लोगों को जगरूक करने व नशे से होने वाले नुकसान व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
08 फरवरी से आरम्भ हुए इस विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन आज पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा टुटू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोहबाग व चलोहग में, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा मशोबरा विकास खण्ड की मूलकोटी व बल्देंहा पंचायतों में, भवगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा दल के कलाकारों द्वारा चैपाल विकास खण्ड की पंचायत पौड़ियां व श्वाला में, जयदेव कुर्गण सामाजिक व सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा बसन्तपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धरोगड़ा व संधोआ में, बंदना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा रोहड़ू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बशला व गंघटोली में तथा लोटस वेल्फेयर सोसाईटी शिमला मंच के कलाकारों द्वारा ठियोग विकास खण्ड में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मूलकोटी के प्रधान महेन्द्र सिंह सहित पंचायत के अन्य पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बल्देयां की प्रधान गीतादेवी व उप-प्रधान ज्ञान ठाकुर, ग्राम पंचायत कोहबाग के उपप्रधान कलीराम, ग्राम पंचायत चलोहग के उपप्रधान श्री सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत पोड़िया के वार्ड सदस्य सुनील शर्मा, ग्राम पंचायत स्वंय सहायता समूह व महिला मण्डल पोड़िया की प्रधान सुमित्रा केस्टा, ग्राम पंचायत श्वाला के उपप्रधान इब्राहिम व वार्ड सदस्य ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रधान खमेश कुमार, सन्दोआ के उपप्रधान दलीप कुमार व ग्राम पंचायत बशला की प्रधान नेहा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम का आन्नद उठाया और सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं तथा उपलब्धियों को गीत संगीत, समूहगान व लघु नाटिकाओं के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करने के लिए सराहा।
ग्राम पंचायतों के अधिकतर प्रधानों ने सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार जारी रहने चाहिए ताकि सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व विकास योजनाओं का लाभ आम जन मानस के साथ-साथ क्षेत्र के गरीब से गरीब परिवार को भी मिल सके।
.0.

13 Attachments