Fri. May 3rd, 2024

केलांग 20 दिसम्बर

 सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत जिन लाभार्थियों,किसानों ने ई केवाई सी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वह जल्द प्रक्रिया को पूर्ण करें | उन्होंने सूचित करते हुए बताया है कि भारत सरकार ने इस योजना का सुचारू रूप से लाभ लेने हेतु सभी पंजीकृत लाभार्थियों के लिये ईकेवाईसी की प्रकिया अति अनिवार्य की है | अतः ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक e-kyc
की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे इस प्रक्रिया को अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र या तहसील कार्यालय में जाकर शीघ्र पूर्ण करें।
इसके अतिरिक्त ऐसे लाभार्थी जिनके आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक्ड नहीं हैं वे शीघ्र अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाता, खाते से लिंक्ड कर लें ताकि आगामी किश्तें आधार पेमेंट ब्रिज के माध्यम से सुचारू रूप से जारी हो सके |