Thu. Nov 21st, 2024

सुनील कुमार हाल सिक्योरिटी अफसर अंबुजा कंपनी, दाड़लाघाट ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिन के समय अशोक गांधी ने इसे बतलाया कि कशलोग माइनिंग क्षेत्र में परसराम व उसकी पत्नी ने काम बन्द करवाया है। जिस पर यह मौका पर पहुँचा तो परसराम तथा उसकी पत्नी ने इसका रास्ता रोका तथा इसे व अशोक गांधी को जान से मारने की धमकियां दी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 341, 447, 506, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  1. दिनांक 02-10-2022 को श्री सोहनलाल निवासी ममलीग, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसकी पुश्तैनी जमीन बागी में  दिनांक 25-09-2022 को एक महिला निवासी ममलीग ने कब्जा करने की नियत से घास काटा है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 447 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
  2. दिनांक 02-10-2022 को पुलिस चौकी सपरून की टीम गश्त पर घट्टी में उपस्थित थी तो हितेन्द्र कुमार निवासी घट्टी, सोलन ने सुबाथू रोड़ पर रेत उतार रखा था, जिससे वाहनों व आम लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस सन्दर्भ में  पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
  3. दिनांक 01-10-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 202 चालान किये जाकर कुल 17,500/-रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=04 , Over Speeding=19, W/O Driving License=08,  Use Mobile while Driving =08, W/O Helmet=71, W/O Seat belt =02 तथा अन्य में 90 चालान किये गये ।