सुनील कुमार हाल सिक्योरिटी अफसर अंबुजा कंपनी, दाड़लाघाट ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिन के समय अशोक गांधी ने इसे बतलाया कि कशलोग माइनिंग क्षेत्र में परसराम व उसकी पत्नी ने काम बन्द करवाया है। जिस पर यह मौका पर पहुँचा तो परसराम तथा उसकी पत्नी ने इसका रास्ता रोका तथा इसे व अशोक गांधी को जान से मारने की धमकियां दी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 341, 447, 506, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- दिनांक 02-10-2022 को श्री सोहनलाल निवासी ममलीग, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसकी पुश्तैनी जमीन बागी में दिनांक 25-09-2022 को एक महिला निवासी ममलीग ने कब्जा करने की नियत से घास काटा है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 447 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- दिनांक 02-10-2022 को पुलिस चौकी सपरून की टीम गश्त पर घट्टी में उपस्थित थी तो हितेन्द्र कुमार निवासी घट्टी, सोलन ने सुबाथू रोड़ पर रेत उतार रखा था, जिससे वाहनों व आम लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 283 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
- दिनांक 01-10-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 202 चालान किये जाकर कुल 17,500/-रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Rash/negligent/dangerous driving=04 , Over Speeding=19, W/O Driving License=08, Use Mobile while Driving =08, W/O Helmet=71, W/O Seat belt =02 तथा अन्य में 90 चालान किये गये ।