Sat. Apr 27th, 2024

मंडी, 17 नवंबर : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी एस.आर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्योरिटी एण्ड इन्टैलीजैंस सर्विसिज इंडिया लिमिटेड, रिजनल सैंटर सरहिन्द(पंजाब) जिला फतेहगढ़ द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं (केवल पुरुष) के साक्षात्कार लिए जाने हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व इससे अधिक और आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए । आवेदक शारीरिक रुप से भी योग्य होना चाहिए तथा उनका नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
एस.आर कपूर ने बताया कि कम्पनी द्वारा आवेदकों का चयन होने के उपरान्त एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद चयनित आवेदकों को 13 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पैंशन ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बीमा, इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है।