Tue. Jan 28th, 2025

भर्ती अधिकारी रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर झबोला अर्पित रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईएस इण्डिया लि0 रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला शिमला में 19 से 22 सितम्बर 2023 तक रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस इण्डिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी द्वारा जिला में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 सितम्बर, 2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय टुटू, 20 सितम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय ननखड़ी, 21 सितम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को बसंतपुर एवं 22 सितम्बर को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय छोहारा में अपने आवश्यक दस्तावेज सहित भर्ती प्रक्रिया के लिए उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर पद हेतु शारीरिक मापदंड लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच, वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा 90 किलोग्राम से कम एवं योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर हि0प्र0 भेजा जायेगा। इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद 16500 से 19000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य भत्ते ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस, इन्क्रिमेंट पेंशन बीमा का लाभ भी दिया जाएगा।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7060179415 या 8558062252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।