Fri. Apr 26th, 2024

नगर परिषद सोलन के वार्ड-14 के तहत हाऊसिंग कॉलोनी फेज-1 स्थित महाकालेश्वर मंदिर में स्थानीय सनातन धर्म सभा और सोलन हेल्पिंग सोसायटी ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 25 यूनिट रक्त जमा हुआ। इससे सोलन अस्पताल में रक्त की मांग पुरी करने में मदद मिलेगी। शिविर में समाजसेवी रंजन महाजन और सेवानिवृत प्रोफेसर यूएन खोसला ने अपनी उपस्थिति से रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाई की। रंजन महाजन ने सनातन धर्म सभा और सोलन हेल्पिंग सोसायटी की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए रक्त दान से बक़र कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। शिविर में सोलन अस्पताल की बल्ड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दी। इसमें डॉ रूपप्रीत कौर सहित वरिष्ठ तकनीशियन देसराज, काउंसलर चमन, तकनीशियन संजय, कैलाश ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर में 25 यूनिट रक्त जमा हुआ। सनातन धर्म सभा के चेयरमैन नरेश गांधी ने सोलन शिविर में आयोजन के लिए सोलन हेल्पिंग सोसायटी सहित सोलन अस्पताल की टीम को आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदाताओं की तरफ से किए गए पुण्य कार्य को सराहा और उन्हें प्रमाण पत्र बांट कर धन्यवाद किया। सोलन हेल्पिंग सोसायटी के संस्थापक विजय भट्टी ने कहा कि सोसायटी अब तक देश भर में करीब 7 हजार ज़रूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवा चुके हैं। भविष्य में इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। सभा के प्रधान रमन गुप्ता और जेपी वर्मा, रितेश वर्मा ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा हाऊसिंग कॉलोनी के लोगों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।