Thu. Nov 21st, 2024

शिमला, 09 मईः
स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत बचे पैसों के लिए सम्बद्ध पंचायतों के प्रधान ग्राम सभा से अनुमोदित करवा प्रशासन को मामले भेजें ताकि बची राशि का जल्द आबंटन किया जा सके। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज रामपुर में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत स्थानीय क्षेत्र विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्राप्त 9 परियोजनाओं के तहत 23 कार्यों को अनुमोदित किया गया है। उन्होंने कुर्मी एनर्जी पाईवेट लिमिटिड हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट को फांचा पंचायत तथा कोटा गाड़ स्माॅल हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट को किन्नु पंचायत से ग्राम सभा के तहत कार्यों की राशि व प्रस्ताव मंजूर करवाकर उपायुक्त कार्यालय अथवा उपमण्डलाधिकारी को तुरन्त भेजे ताकि कार्यों को किया जा सके।
उन्होंने बताया कि यह कार्य सुमेज हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत सर पाड़ा में, जोगनी-2 स्माॅल हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत मुनीष में, राजपुर हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत तकलेच में, जोगनी-1 हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत मुनीष में, ज्यूरी स्माॅल हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत त्यावल (ज्यूरी) में, लोअर नांटी हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत फांचा में, करेरी स्माॅल हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट ग्राम पंचायत दयोठी में अनुमोदित कार्यों को करेंगे।
बैठक में विधायक रामपुर नंद लाल, जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्रप्रभा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, उपमण्डलाधिकारी रामपुर सुरेन्द्र मोहन, सम्बद्ध पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।