अधीन धारा 302 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गोपाल सपुत्र श्री सेवक राम गांव स्वाराधार डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह पेंटर का काम करता है दिनांक 31.05.2022 जब यह अपने भाई के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था तो समय करीब 9:30 बजे रात गुस्साईं सपुत्र श्री सेवक राम गांव चंडेह डाकघर कोट मोर्स तहसील सदर जिला मण्डी जो इनके घर के आगे वाले रास्ते से जा रहा था के जोर से चिल्लाने की आवाज़ आने पर पाया कि गुस्साई का गला तेज़धार हथियार से काट दिया गया है । इस अभियोग में 19 बर्षीय आरोपी तथा 46 बर्षीय आरोपी के पिता को नियमानुसार गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 91/22 दिनाँक 1.6.2022 अधीन धारा 20.29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ. अजय कुमार नं. 48 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सुनील दत्त सपुत्र श्री प्रताप सिहं निवासी गाँव व डाकघर मेहडा, तहसील ज्वाली, जिला काँगडा व आनंद कुमार सपुत्र श्री मदन निवासी पकस, डाकघर टकोली, तहसील फतेहपुर, जिला काँगडा हि.प्र. की गाडी नं. एच.पी.62-2022 को मुकाम घटासनी में चैक करने पर इनके कब्जा से 2.021 किलो ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 58/22 दिनाँक 31.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत देव राज सपुत्र श्री लश्करी राम, निवासी मतेहडी, डाकघर नवाही, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी के कब्जा से 6000 मिली.लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
ReplyReply allForward |