EDITOR HIMACHAL NEWS SOM DUTT SONI SOLAN होंसले बुलंद हो तोह कोई भी मंजिल कठिन नही । मुसीबते आती है जाती है पर हिम्मत हारे नही । ये कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश की सबसे कम उम्र की पहली महिला ड्राइवर रवीना ठाकुर ने जिन्हें सोलन के वाकनाघाट जे पी यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रमोट आर्ट कल्चर सोसाइटी द्वारा हिमाचल गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया । साथ ही हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज को भी विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया । आजतक भी रवीना ठाकुर को हिमाचल सरकार की तरफ से नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।साथ ही हिमाचल एकता मंच द्वारा शान ऐ भारत राष्ट्रीय पुरस्कार , बेटियां स्माइल अवार्ड राज्य पुरस्कार , हिमाचलो री शान राज्य पुरस्कार , कोरोना वारियर्स अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार , साथ ही ट्राईबल टुडे द्वारा भी सम्मानित किया गया है । रवीना बताती है कि इसके साथ ही आर डी एक्स द्वारा हिमालया फिटनेस के कार्यक्रम में भी कुल्लू देव सदन में विशेष अतिथि के तौर पर उन्हें सम्मानित किया गया । इस सारे सम्मान के लिए रवीना ने दीप लाल भारद्वाज , नरेश कौंडल, अमरीश ,प्रांजल जैन का हार्दिक आभार किया ।