Tue. Dec 3rd, 2024

REPOTER TARUN VERMA हिमाचल नशे की गिरफ्त में लगातार फस्ता ही जा रहा है । चिटा हिमाचल में तेज गति से फैल रहा है ना जाने कितने युवा इस नशे में फंसकर अपनी जिंदगी से खेल चुके हैं और आगे भी खेल रहे हैं । ऐसा ही एक वाकया पिछले कल शिमला के भट्टाकुफर में प्रस्तुत हुआ है । भट्टाकुफर फ्रूट मंडी के पास जब पुलिस ने नाका लगाया हुआ था तो उन्होंने एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका जोकि  एचपी 11a 5 624 है । जब पुलिस ने इस गाड़ी को चेक किया तो इसमें सवार दो व्यक्तियों के पास से 12 पॉइंट 10 ग्राम चिटा बरामद हुआ । व्यक्तियों की पहचान संतोष कुमार उम्र 26 पुत्र श्री सुंदरलाल ग्राम जुबढ़ पोस्ट ऑफिस दुर्गापुर तहसील सुन्नी  जिला शिमला और हेमराज उम्र 21  पुत्र श्री ईश्वरदास गांव कोलका पोस्ट ऑफिस दानों घाट तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है । पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है पता लगाया जा रहा है कि यह नशा कहां से लाए थे। हिमाचल चिट्टे की चपेट में लगातार फंसता जा रहा है अगर प्रशासन ने जल्दी कोई सख्त कदम नहीं उठाए तो बहुत से युवा अपनी जान गवा बैठेंगे और अपनी जिंदगी तबाह कर बैठेंगे ।