Thu. Apr 3rd, 2025
 REPOTER TARUN VERMA  हिमाचल पुलिस की SIU टीम ने चिटे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने तारा देवी के पास नाका लगाया हुआ था तभी चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही बस एचपी 63a 4112 को रूटीन चेकिंग के लिए रोका। बस में दो सवार लोगों की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो पुलिस को इनके पास से चिट्टा बरामद हुआ। तलाशी में दोनों युवकों के पास से 58 पॉइंट 3 ग्राम चिट्टा प्राप्त हुआ।
आरोपियों की पहचान अंकित ठाकुर निवासी गांव धर्मकोट डाकघर खरगा तहसील निरमंड और विपिन ठाकुर निवासी गांव चट्टी रामपुर के तौर पर की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन को इस मामले में और कठोर होने की आवश्यकता है आए दिन दिन ऐसे ना जाने कितने ही केस पकड़े जा रहे हैं और कितने युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और बाहरी राज्यों से नशे की खेप हिमाचल पहुंचा रहे हैं।