शिमला, 26 सितम्बर
हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक सब्जी एवं फल मंडी परिसर पराला ठियोग में समन्वित शीत श्रृंखला का निर्माण हेतु 59 करोड़ 50 लाख की परियोजना एवं वित्त पोषण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा दी जा चुकी है। परियोजना के तहत समन्वित शीत श्रृंखला 5000 मीट्रिक टन सीए स्टोर, 1500 मीट्रिक टन फ्रोजन चैंबर, 10 मीट्रिक टन प्रति घंटा क्षमता की ग्रेडिंग एवं सोर्टिंग लाइन, एक मेट्रिक टन प्रति घंटा की क्षमता से इंडिविजुअल क्विक फ्रीजिंग लाइन आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खड़ा पत्थर में 60 मीट्रिक टन क्षमता के प्री कूलिंग चैंबर स्थापित किए जाएंगे तथा फलों की ढुलाई के लिए पांच वातानुकूलित वाहन की खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परियोजना का कार्यान्वयन हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा कृषि उपज मंडी समिति शिमला एवं किन्नौर द्वारा किया जाएगा, जिसका शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 27 अगस्त, 2020 को किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि विपणन बोर्ड इस परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भारत सरकार, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार, कृषि मंत्री हिमाचल प्रदेश तथा प्रधान सचिव कृषि हिमाचल प्रदेश का हार्दिक धन्यवाद करता है।
उन्होंने बताया कि परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए आगामी कार्यवाही शीघ्र ही शुरू की जाएगी।